
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा ग्रामीण उपकेंद्र में सोमवार को सुबह तकनिकी समस्या के कारण पाँच फीडरों से जुड़ी दर्जनों गांव की बिजलीं पांच घंट से अधिक समय तक ठप रहा। इससे कारण पेयजल सहित विभिन्न बिजलीं आधारित कार्य प्रभावित रहा। लोग उमस और गर्मी से परेशान है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली की अनियमित आये दिन कटौती से लोगों को निजात नही मिल रहा है।
सकलडीहा ग्रामीण उपकेंद्र से कुल पांच फीडर,सकलडीहा सेकेंड,नोनार, कुछमन,कमालपुर, चहनिया संचालित होते है। इन फीडरों से दर्जनों गांवो में बिजलीं आपूर्ति दी जाती है। लेकिन सोमवार को इन्सुलेनर खराब होने से सुबह 6 बजे से इन फीडरों की आपूर्ति ठप रहा। इससे ग्रामीणो को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।पेयजल सहित गर्मी से राहत देने वाले सारे उपकरण शो पीस बने हुए है। चार्जिग के अभाव में मोबाइल और इन्वर्टर भी बंद रहा। इसके साथ ही बाजारों में बिजलीं आधारित कार्य भी ठप पड़ा है। इस बाबत एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि इंसुलेटर में तकनिकी फाल्ट होने के कारण आपूर्ति बाधित रहा।