
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज में बीते कई दिनों से बारिश का पानी जमा हुआ है। जिसके कारण छात्र छात्राओं को कक्षाओं में आने जाने में समस्या हो रही है। महाविद्यालय प्रशासन की सूचना के बाद भी जलभरॉव की समस्या से निजात नही मिल रहा है। जिसे लेकर छात्रों में भारी आक्रोश है। छात्र नेताओं ने जलभरॉव की समस्या से निजात नही मिलने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है।
सकलडीहा पीजी कॉलेज में बीए सहित विभिन्न विषयों की कक्षायें संचालित होती है। महाविद्यालय में एक हजार से अधिक छात्रों का आना जाना लगा रहता है। बीते कई दिनों से बारिश का पानी सकलडीहा पीजी कॉलेज के परिसर में जमा हुआ है। जिसके कारण विद्यालय के छात्रों केा आने जाने में समस्या होती है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय द्वारा संबधित विभाग को सूचना देने के बाद भी जलभरॉव की समस्या बनी हुई है। जबकि बीते दिनों कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भी महाविद्यालय में टैबलेट वितरण के दौरान समस्या से निजात दिलाने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था। छात्र नेताओं ने जलभरॉव की समस्या से निजात नही मिलने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है।
इस बाबत प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि पंचायत विभाग को कई बार लिखित रूप से शिकायत किया गया। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी सिर्फ कोरमपूर्ति कर रहे है। जिसके कारण विद्यालय के छात्रों केा आने जाने में समस्या हो रही है।