
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
धीना। लगातार बारिश होने से रविवार की देर रात क्षेत्र के तम्मागढ गांव में मोतीराम का दीवाल व खपरैल नुमा घर गिरने ने गृह स्वामी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। घटना में गृह स्वामी का एक बकरी मलबे में दबकर मौत हो गई। संयोग सही रहा कि ईट का दीवाल बाहर रास्ते की तरफ गिरा। अन्यथा कमरे के अंदर गिरने से कोई अनहोनी हो सकता था। रात में पूरा परिवार उसी कमरे में सोया था।
बरहनी विकास खंड के तम्मागढ़ बघरी में मोती राम मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करते है। रविवार की देर शाम खाना खाने के बाद पूरा परिवार खपरैल नुमा रिहायशी मकान से सो गया। जबकि देर रात लगातार बारिश होने की वजह से मिट्टी का दीवाल भरभरा गिर गया। संयोग अच्छा रहा की घर के लोग आवाज सुनकर जागकर बाहर निकल गए। कच्चा रिहायशी मकान गिरने से कमरे में रखा गेंहू, चारपाई ,भूसा,बर्तन सहित गृहस्थी का सारा सामान बर्बाद हो गया।इससे पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया ।मजबूरी में पूरा परिवार पड़ोसी के घर शरण लिया है। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल अविनाश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन कर शासन को रिपोर्ट भेज दिया।