
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
चहनिया। विकास क्षेत्र के ग्राम सभा में भलेहटा में तेज बारिष के कारण कच्चा मकान आधीरात लगभग 12बजे धराशाही हो गया। संयोग अच्छा रहा कोई भारी हादसा नही हुआ।
शशीकान्त राम अपने परिवार के साथ रात्री सोया हुआ था कि अर्द्धरात्री में अचानक कच्चा मकान भरभराकर ढ़ह गया उस समय पूरा परिवार व बच्चे मकान में सो रहे थे लेकिन जैसे मकान तेज आवाज के साथ मकान का दक्षिणी सिरा ढ़हा कि पूरा परिवार बाहर निकलने का प्रयास करने लगे कि लेकिन उसमें फस गया। ग्रामीणे के अथक प्रयास के बाद परिजनो को बाहर निकाला जा सका।
इस संबंध में ग्राम प्रधान विनेद कुमार ने बताया कि मकान ढ़हने की खबर सुनकर पूरा गांव दौड़ पड़ा और आनन-फानन में घर दबे हुए व किनारे लगे हुए परिजनो को बाहर निकाला। जिससे किसी भी प्रकार जनहानि नही हुई। लेकिन घर गृहस्थी का पूरा सामान दब कर नष्ट हे गया। वही ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए अविलम्ब अहेतुक सहायता राशि दिलवाये जाने की मांग की है। ताकि परिवार का सुबह-शाम का निवाला हो सके।