
सकलडीहा तहसील और ग्रामीण फीडर की आपूर्ति हुई बाधित
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। शुक्रवार को शाम पौने पांच बजे करीब अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने पर कई जगह विद्युत पोल और पेड़ गिर जाने से ग्रामीण और तहसील मुख्यालय की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है। वही चकरिया गांव के समीप सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर पेड़ गिरने से घंटों आवागमन बाधित रहा। ग्रामीणों की सहयोग से घंटों देर बाद सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर आवागमन शुरू हो पाया। लेकिन देर शाम सात बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोलिंग शुरू है। देर रात तक विद्युत आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जायेगा।

शाम को साढ़े चार बजे के बाद अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू होने पर चकरिया, दुर्गापुर सहित विभिन्न स्थानों पर बिजली पोल व पेड़ गिर जाने से आवागमन प्रभावित रहा। इसके साथ ही बिजली के पोल व तार लटकने के कारण तहसील और ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गया। शारदीय नवरात्र होने के कारण मंदिरों में देर शाम तक अंधेरा छाया रहा। ग्रामीणों की मदद से सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर पेट काटकर हटाने पर आवागमन शुरू हो पाया।
इस बाबत अवर अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि आंधी पानी के कारण कई जगह तार व बिजली की पोल लटक गया है। ठीक कराया जा रहा है। संभवत देर रात तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया जायेगा।