
बलुआ थाने के गजेन्द्रपुर निवासी बाइक से चंदौली जा रहा था निजी कार्य से
सकलडीहा पुलिस पीकेट के समीप हुई घटना ट्रक सहित चालक गिरफ्तार
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा कस्बा स्थित सधन तिराहा पुलिस पीकेट के समीप सोमवार की सुबह 11बजे करीब सीमेंट उतारकर जा रही ट्रक ने पीछे से बाइक सवार 55 वर्षीय किसान को रौंद दिया। घटना स्थल पर बाइक सवार किसान की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिये भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बेटा सहित पत्नी का रोते रोते बुरा हाल था।

बलुआ थाना क्षेत्र के गजेन्द्रपुर धरॉव गांव निवासी स्व. शंकर यादव के चार पुत्र स्व. विक्रमा, प्रेमचंद,सीक्र्रमा और रणजीत यादव है। रणजीत यादव के तीन पुत्र रोहित, रिसीकेश उर्फ बिट्टू और राहुल है। 55 वर्षीय रणजीत यादव घर पर परचुन की दुकान चलाता था। सुबह अपने बाइक से चंदौली न्यायालय निजी कार्य से जा रहे थे। सकलडीहा सधन तिराहा के समीप पहुंचे हुए थे। पास से सीमेंट उतारकर सोनभद्र वापस लौट रही ट्रक के पहियें के नीचे रणजीत यादव की बाइक असंतुलित होकर गिर गयी। चलती हुई ट्रक बाइक सवार को रौंदते हुए आग बढ़ गयी। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला हास्पीटल पीएम के लिये भेज दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों को घटना की जानकारी होने पर कोहराम मच गया। इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत होगयी। ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बेटे की जमानत के लिये चंदौली न्यायालय में जा रहा था किसान
एक साल पूर्व गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें रणजीत यादव का सबसे छोटा बेटा खोवा बेचकर घर जा रहा था। आरोप है कि विपक्षी की ओर से जान बूझकर बेटे का नाम डाल दिया गया था। जिसकी जमानत के लिये किसान बाइक से चंदौली न्यायालय अधिवक्ता से परामर्श के लिये जा रहा था। किसी को क्या पता है कि परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट जायेगा। पत्नी लालदेवी पुत्र रोहित, रिसीकेश उर्फ बिट्टू और राहुल सहित परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था।
सड़क वन वे होने के कारण बाइक सवार हादसे का हुआ शिकार
सड़क चौड़ीकरण का लेकर सधन तिराहा के समीप सड़क को वन वे कर दिया गया था। दूसरी तरह वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया था। भारी वाहनों के आने जाने के कारण सड़क गड्ढे में तब्दील होगया था। जिसके कारण चलती ट्रक के नीचे बाइक सवार के चले जाने के कारण दर्दनाक मौत होगयी। हादसा के बाद सर और पैर बुरी तरह क्षत विक्षत होगया था। बाइक भी चपटा होगया था।