
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल सुभाष यादव शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम अनुपम मिश्रा के साथ फरियादियों से रूबरू रहे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के किसानों ने नहरों की साफ सफाई कराये बगैर कोरमपूर्ति व विभागीय अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। अपर आयुक्त् ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। इस मौके पर कुल 55 प्रार्थना पत्र में पांच का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष संबधित विभाग को सौप दिया गया।

किसान नेता लंबे समय से नहरों व माइनरों में साफ-सफाई की मांग उठाय रहे है। किसानों ने आरोप लगाया कि साफ सफाई के नाम पर अधिकारी सिर्फ कोरमपूर्ति कर रहे है। अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से साफ सफाई कार्य भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गया है। वही ग्रामीणों ने गांवों में बने सामुदायिक शौचालय भी शोपीश होने के आरोप लगाया है। अपर आयुक्त ने साफ सफाई व बंद पड़े सामुदायिक शौचालयों की जांच करने का एसडीएम को निर्देशित किया। अंत में 55 में पांच प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करते हुए शेष समय के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर तहसीलदार अजीत सिंह,सीओ रघुराज,बीडीओ अजीत सिंह,विजय कुमार,एसडीओ सतीश कुमार,सीडीपीओ विमलेश सहित अन्य मौजूद रहे।