चंदौलीजिलाब्रेकिंग

भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित,मतदाता जागरूकता अभियान

चन्दौली। जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र ढोढनपुर भारत पब्लिक इंटर कालेज के प्रांगण में विद्यालय परिवार के साथ समस्त ग्राम पंचायत के लोगों के बिच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस बीच जनपद चन्दौली इकाई के भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की तरफ से मतदाता जागरूकता अभियान, शिक्षा आपके द्वार, का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन सचिव रविप्रकाश सिंह और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव डाक्टर परशुराम सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन जनपद चन्दौली के तहत भारत पब्लिक इंटर कालेज में चुनावी साक्षरता बढ़ाने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। जिससे इन विद्यालय के छात्र छात्राएं अपने परिवार, आस-पास क्षेत्रों एवं समाज के अन्य लोगों को वोटर बनने हेतु तथा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करने के लिए लोकतंत्र का महत्व समझा सकें। इस बिच डॉ. परशुराम सिंह ने बताया कि कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे ज्यादा हो, मतदान करने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
मतदाता सूची में सुधार
अगर मतदाता सूची में आपका कोई भी विवरण गलत दर्ज है, जैसे – नाम के वर्तनी में अशुद्धि, पता गलत दर्ज होना या आपकी उम्र संबंधी अशुद्धि है तो आप इसे सही करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कार्यक्रम में शामिल प्रदेश संगठन सचिव आयुष पाठक, जिला प्रभारी मिथिलेश पान्डेय, जिला मिडिया सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने विस्तार से मानवाधिकार के संबंध में छात्र छात्राएं सहित अन्य लोगों को जानकारी दी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज कुमार मिश्रा, प्रेम गिरि, विरेंद्र भारती, रिंकू विश्वकर्मा, अरुण कुमार पाठक, सुनील कुमार भारती, मिथिलेश कुमार पाण्डेय, रामप्रकाश, मधुसूदन यादव,आनंद पान्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!