
Story By: मनोज कुमार मिश्रा
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के कैथी ग्राम सभा के मौजा फुलवरिया में सोमवार की देर अपने प्रेमिका से मिलने पहुचे प्रेमी 18वर्षीय धीरज कुमार को लड़की के ननिहाल के लोगो ने मार पीटकर गम्भीर अवस्था में घायल कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहा डाक्टरों उपचार के दौरान हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं रास्ते मे उसकी मौत हो गयी।
धीरज के पिता रामसिगार राम सीआरपीएफ में श्रीनगर में तैनात है। इन दिनों वे छुट्टी पर घर आये है। गांव के ही लड़की पूजा से धीरज का प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की वर्तमान समय में अपने ननिहाल में रह रही थी कि सोमवार की देर रात वह अपने प्रेमिका से मिलने सायकिल से पूजा के ननिहाल कैथी गांव सभा के फुलवरिया में गया। जहां पूजा के ननिहाल के परिजनों ने धीरज को मारपीट की मरणान्न कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने तत्काल धीरज को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गयी जहा हालत गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया कि रास्ते मे ंउसकी मौत हो गयी।
धीरज के परिजनो ने बताया कि लड़की की मां रात में ही मेरे घर पहुंचकर परिजनों से धीरज को पूछा तो परिजनों ने बताया कि वह छत पर सो रहा है। जब छत पर भाई पिता पहुचे तो लड़का गायब था। तब लड़की के मां ने बताया कि वह फुलवरिया गांव में है। लड़का बड़ा भाई व पिता रात में भागकर थाने पहुंचे। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डा. आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के बड़े भाई के तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर सभी को थाने लाकर पुछताछ किया जा रहा है।