
चंदौली। जिले के पड़ाव से कटेसर होते हुए रामनगर टेंगरा मोड़ तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के दौरान जगह जगह खोदाई के साथ नाली बनाने का कार्य प्रगति पर है। सड़क पर जगह जगह मिट्टी जमा होने के कारण छोटी बड़ी गाड़ियों के आवागमन होने से धूल का गुब्बार उड़ रहा है। धूल उड़ने के कारण राहगीरों व बाइक चालको को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।
दिन रात धूल उड़ने के कारण सड़क के किनारे घरों में धूल की मोटी परत जम जा रहा है। जिसके कारण घरों में रह रहे लोगो का जीना दुश्वार हो गया है दिन रात धूल फांकने पर मजबूर हैं साथ ही संक्रमण बीमारियों जैसे श्वास रोग सहित अन्य बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
सबसे ज्यादा दिक्कत बड़े वाहन के पीछे-पीछे चलने वाले बाइक चालकों को हो रहा है। क्योकि बड़ी गाड़ियों के पीछे सड़क पर उड़ने वाले धूल के कारण बाइक चालको के आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है। जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। धूल के गुब्बार से रोजाना स्कूली बच्चो का ड्रेस गंदा हो जा रहा है। धूल की वजह से स्थानीय दुकानदारों का व्यवसाय चलाना मुश्किल हो गया है।
कार्यदायी संस्था को सड़क निर्माण के दौरान सड़क पर धूल न उड़े इसके लिए नियमित पानी का छिड़काव करवाना चाहिए परन्तु यहां कुछ नहीं हो रहा है। वही ग्रामीणों का कहना है कि पड़ाव मार्किट में बाजार करने जाते समय धूल से बचने के लिए 500 मीटर की दूरी तय करने के बजाय 2 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। वही स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि कार्यदायी संस्था की ओर से नियमित पानी का छिड़काव न होने के कारण उड़ रहे धूल के गुब्बार से दुकान पर ग्राहक न आने से हम लोगो की दुकानदारी चौपट हो गया है।