
परिवर्तन न्यूज़ डेस्क
चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत थाना मुगलसराय व थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत रेलवे पटरी का औचक निरीक्षण किया गया।
जिससे रेलवे सम्पत्तियों की सुरक्षा, असमाजिक तत्वों पर आवश्यक विधिक कार्यवाही और यात्रियों की सुरक्षा की जा सके। निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम रेलवे पटरियों की स्थिति, आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा और संभावित खतरों की पहचान की गई।
पुलिस टीम द्वारा औचक निरीक्षण के उद्देश्य है कि रेलवे पटरियों पर संभावित खतरों की पहचान करना, यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, रेलवे बुनियादी ढांचे की सुरक्षा की जांच करना व आवश्यक कार्रवाई के लिए रेलवे अधिकारियों को सूचित करना।