
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। कस्बा के महाविद्यालय एक की छात्रा ने मंगलवार को अपने विद्यालय के प्रोफेसर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। घटना को लेकर महाविद्यालय के दर्जनों छात्र सीओ कार्यालय और कोतवाली पहुंचकर घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए तहरीर दिया है। कोतवाली पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गयी है। उधर कॉलेज प्रशासन ने आरोपों को निराधार बताते हुए छात्रों की साजिश बताया है।
छात्रा ने आरोप लगाया कि कॉलेज के प्रोफेसर ने उसके साथ दुर्व्यहार किया। इसके साथ ही किसी से न कहने पर पैसे का लालच दिया। घटना की जानकारी होने पर छात्र लामबंद होगये। इसकी शिकायत करने प्राचार्य कक्ष पहुंचे। जिसके बाद छात्रों ने छात्रा के साथ सीओ कार्यालय और कोतवाली पहुंचकर प्रोफेसर के खिलाफ तहरीर दिया है।
इस बाबत कालेज के प्राचार्य ने कहा कि यह सब एक साजिश के तहत कुछ छात्र नेता छात्रा को आगे कर राजनित कर रहे है। क्योंकि तीन दिन पहले कुछ छात्रों के खिलाफ कालेज में अराजकता फैलाने को लेकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराया गया था। इसी खुन्नस में यह आरोप जा रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा सुचिता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा।
इस बाबत सीओ रघुराज ने बताया कि छात्रा की ओर से लिखित तहरीर दिया गया है। मामले की जांच के बाद ही कोई कार्रवाई होगा।