
प्रयागराज। हंडिया क्षेत्र में एक ही परिवार की तीन बेटियां गंगा नदी में डूब गईं। एक को तो मल्लाहों ने बचा लिया पर दो बेटियों की मौत हो गई। गुरुवार को कई घंटे शव की तलाश की गई। देर रात दोनों बेटियों के शव गंगा में बरामद हुए।
दीवाली की शाम बढ़ौली गांव निवासी देशराज पाण्डेय की तीन बेटियां शुभी (16), नित्या (10) और रितिका (9) गांव के पास स्थित गंगा घाट पर स्नान करने पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि स्नान करते समय तीनों डूबने लगीं। शोरगुल सुनकर थोड़ी दूर मौजूद मल्लाहों ने रितिका को बचा लिया जबकि शुभी और नित्या गहरे जल में समा गईं। रितिका को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, शुभी और नित्या के शव की तलाश शाम से की जाती रही। देर रात दोनों के शव काफी दूर मिले।
एक ही परिवार की दो सगी बहनों की मौत ने दीपावली की खुशियां छीन लीं। बताया जा रहा है कि देशराज पाण्डेय की पांच बेटियां हैं। घर में शाम को दीवाली के पूजा की तैयारी चल रही थी। इसी बीच तीनों बहनों ने थोड़ी दूर स्थित गंगा में स्नान करने के बाद पूजा में बैठने की बात कहकर घर से निकलीं। गंगा स्नान के दौरान ये हादसा हो गया।