
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। डाला छठ महापर्व को लेकर मां भागीरथी के बलुआ तट पर बुधवार को आई जी मोहित गुप्ता, जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने घाट का निरीक्षण किया। वही उन्होने ने नदी में लगे बैरीकेडिंग, प्रकाश के लिए लाइट, महिला चेंजिंग रूम, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। घाट पर उपस्थित अधिकारियां को घाट पर स्वास्थ्य विभाग टीम, एनडीआरएफ टीम, कंट्रोल रुम एलाउन्समेन्ट, गंगा में नाव के साथ गोताखोर लगाने का निर्देश दिया ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की व्यवस्था में कोई कमी न हो।
अस्थायी शौचालय बनवाने, गंगा में एक दायरे तक लगे रस्से को सही से चेक करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियां को दिया। अधिकारीद्वय ने बताया कि जिला पंचायत की तरफ से घाट पर प्रकाश, खोया पाया, पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से गंगा में बैरिकेटिंग, पंचायती राज की तरफ से साफ सफाई की ब्यवस्था है। समिति के तरफ से वालेंटियर व प्राइवेट गोताखोर मौजद रहेगे। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि छठ पूजा करने वाली श्रद्धालु महिलाओं की सुरक्षा को लेकर घाट पर पुलिस, एंटी रोमियो, महिला पुलिस सहित भारी मात्रा में फोर्स तैनात किया जाएगा ताकि हर गतिविधि पर हमेशा अपनी नज़र बनाए रखेंगे।
इस दौरान एसडीएम अनुपम मिश्रा, सीओ रघुराज, बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रितेश कुमार, विकासखण्ड के अधिरियो सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।