क्राइमचंदौलीजिलाप्रशासनिकब्रेकिंग

अवैध असलहा के साथ तीन किशोर अपराधी गिरफ्तार: धीना जमानिया मार्ग पर सुनसान जगह पर मोबाइल छीनने का करते थे काम

परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना। थाना क्षेत्र के डेढ़गांवा गांव के समीप मंगलवार को जमानिया जा रहे नूरी निवासी रजत सिंह उर्फ गोलू सिंह को तमंचा दिखाकर तीन किशोर अपराधी मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। तभी हिम्मत दिखाकर गोलू सिंह ने दो किशोर अपराधियों को पकड़कर चीखने चिल्लाने लगा।आवाज सुनकर राहगीरों ने एक किशोर को दौड़ाकर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची धीना पुलिस ने तीन किशोर अपराधियों को थाने लाकर अगली कार्रवाई में जुट गई।

नूरी गांव निवासी रजत सिंह उर्फ गोलू सिंह मंगलवार को अपने बाइक से किसी कार्यवश जमानिया जा रहा था। जबकि डेढ़गांवा गांव के दुर्गेश सिंह के मशीन के समीप बाइक सवार तीन किशोर रजत सिंह को रोका। मौके पर किशोर अपराधियों ने तमंचा दिखाकर मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। इस पर भुक्तभोगी बाइक सवार ने मौके पर दो किशोर अपराधियों को पकड़कर चीखने चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर ग्रामीणों ने भाग रहे तीसरे किशोर अपराधी को पकड़कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव हमराहियों संग मौके पर पहुंचकर तीनों किशोर अपराधियों को थाने लाकर अगली कार्रवाई में जुट गई।

गिरफ्तार किशोर अपराधियों ने बताया कि विनय कुशवाहा के साथ मिलकर जमानिया धीना मार्ग पर सुनसान जगह देखकर बाइक सवारों को रोककर तमंचा दिखाकर मोबाइल छीनने का काम करते है। मोबाइल को बेचकर अपना रोज का खर्चा निकालते है। गिरफ्तार किशोर अपराधी 15 वर्षीय दीपक सिंह पुत्र हृदयनारायण मौर्या निवासी खिदिरपुर अलीनगर जमानिया गाजीपुर,16 वर्षीय अंकित कुमार गोंड पुत्र संजीव गोंड व रितिक यादव पुत्र संतोष यादव निवासी नई बस्ती चांदपुर कस्बा जमानिया गाजीपुर शामिल रहे।पुलिस तीनों किशोर अपराधियों के पास से एक तमंचा,
एक लाइटर पिस्टल, एक बाइक बरामद कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल रंग बहादुर सरोज, शरद प्रसाद व ग्रामीण रजत सिंह उर्फ गोलू गोलू सिंह, रमाकांत सिंह,राजू जायसवाल, अर्जुन यादव, संजय प्रजापति, शशि कुमार,दीप चंद आदि रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!