
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली डेस्क
सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बुधवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के नामी गिरामी पहलवानों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन दिखाया। दंगल के मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रतिनिधि अनिल यादव रहे। दंगल में कुल 30 जोड़ी कुश्ती हुई जिसमें 2 जोड़ी कुश्ती मे कलीम रानेपुर, संदीप महाराजपुर, सिंटू महारजपुर,आशीष वरीयसनपुर को पटखनी दी। वही शेष 28 कुश्ती बराबरी पर रही।

दंगल के आयोजक नीरज चौबे ने बताया यह कुश्ती दंगल हम इसलिए कराते हैं कि हमारे गांव जनपद के पहलवान कुश्ती कला दिखाएं और क्षेत्र गांव का नाम रोशन करें। अंकित बेलवानी भटरियां, शरद रेवसा रवि यादव छोटू सराय, धीरज यादव भटरियां असित बेलवानी, अनिल मुगलसराय विदासू गया सेठ, विकास रानेपुर अनिल भोपोली, धीरज यादव भटरियां कुतुल पाल बासनी, विकास मिश्रा वरगा अभिषेक गयाशेठ, मंटू बेलवानी मृत्युंजय मुगलसराय के बीच काफी रोमांच भरी कुश्ती हुई जिसेमें दर्शकों ने खूब तालियां बजाई और और पहलवानों को ललकारते रहे।
कुश्ती दंगल का संचालन डॉक्टर उमानाथ चौहान ने किया। इस अवसर पर छात्र नेता माधव पांडेय, दीपक चौहान, मदन राय, आदि लोग मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका मुनीलाल पहलवान, सियाराम पहलवान ने किया।