
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। क्षेत्र के गोहदा-पण्डुकपुर मार्ग पर लेहरा-मनिहरा ड्रेन की पुलिया बीते कई साल से क्षतिग्रस्त है। और इसकी रेलिग टूट चुकी है। नीचे लगी सुरक्षा दीवार जमींदोज हो चुकी है। चार पहिया वाहनों का आवागमन वर्षों से बंद है। इसपर चलने वाले राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है। आरोप है कि शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी उदासीन बने हुए है। जिससे अब ग्रामीणो में आक्रोश पनप रहा है।



गोहदा-पण्डुकपुर मार्ग पर लेहरा मनिहरा ड्रेन है। इस ड्रेन पर बनी पुलिया पूरी तरह जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है। पुल की रेलिग टूट चुकी है। स्लैब उखड़ चुका है। पुलिया की सुरक्षा दीवार लटक गया है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रधान प्रतिनिधि अभय यादव, ग्रामीण कपिल यादव, झम्मन यादव, मेवा लाल यादव, कैलाश, राम जन्म यादव, भाई लाल, लाल व्रत ने बताया कि इस पुलिया से दर्जनो गांवो के ग्रामीण और बाहरी लोगों का आवागमन होता है।
बीते लंबे समय से जर्जर पुलिया से आवागमन हो रहा है। रात के अंधरे में अक्सर वाहनों के प्रकाश से लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। लंबे समय से चार पहिया वाहन का आवागमन बंद है । लेकिन सम्बंधित विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि इसको लेकर अनजान बने हुए है। लोगों ने चेताया कि जल्द पुलिया निर्माण नही हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।