
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। जिलाधिकारी के निर्देश लगातार तहसील प्रशासन की ओर से अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में शनिवार की देर रात गुरैरा गांव के समीप खेत से मिट्टी की अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम अनुपम मिश्रा के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने छापेमारी किया। इस दौरान तीन डंफर सहित एक पोकलेन को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों में खलबली मची हुई है।
अवैध रूप से मिट्टी की खनन को लेकर एसडीएम अनुपम मिश्रा के निर्देश पर अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इस क्रम में बीते कई दिनों से गुरेरा के समीप पोकलेन से मिट्टी की अवैध खनन खेत से किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार राजेन्द्र यादव राजस्व टीम व खनन विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान तीन डंफर सहित एक पोकलेन को जब्त करते हुए बलुआ पुलिस के हवाले कर दिया गया। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त् टीम कार्रवाई में जुट गयी है।
बलुआ एसओ डा.आशीष मिश्रा ने बताया कि तहसील प्रशासन,खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ी गयी वाहन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जा रही है।
इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि अवैध खनन करने वालो के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। आगे भी सतर्क दृष्टि रखी जाएगी ।
इस मौके पर नायब तहसीलदार राजेन्द्र यादव, खनन अधिकारी सहित राजस्व टीम में पंकज यादव आदि मौजूद रहे।