
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा ग्राम सभा की ग्राम निधि से लाखों रूपया सरकारी धन खर्च करके बीते चार पांच माह पूर्व कस्बा में जगह जगह कचरा पात्र लगाया गया था। जिससे कस्बा में कूड़ा करकट से लोगों को निजात मिल सके। लेकिन ग्राम सभा के रख रखाव और देखभाल की कोरमपूर्ति के कारण कचरा पात्र जगह जगह पलटा पड़़ा हुआ है। कई जगह की कचरा पात्र गायब होगया है। ग्रामीणों ने सरकारी धन का दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए कचरा पात्र को स्थायी रूप से लगाने की मांग किया।
केन्द्र और प्रदेश की सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में जगह जगह कचरा पात्र स्थायी रूप से बनवाने व कूड़ा कचरा ढ़ोने के लिये इलेक्ट्रानिक आटो रिक्सा और कूड़ा निस्तारण केन्द्र बनवाने का निर्देश दिया है। इस क्रम में तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी गणेश अहीर ने तत्परता दिखाते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक कचरा पात्र और इलेक्ट्रानिक आटो रिक्सा लाखो रूपया ग्राम सभा की निधि से खर्च करके लगवाया। लेकिन ग्राम सभा की ओर से लगाये गये कचरा पात्र का निगरानी नहीं किये जाने से जगह जगह से कचरा पात्र गायब होगया है। यही नही कई जगह कचरा पात्र पलट दिया गया है। कई जगह कचरा पात्र शोपीश तो कई जगह कूड़ा करकट से भरा पटा है। इसके बाद भी ग्राम प्रधान से लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी रख रखाव को लेकर अनजान बने हुए है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से लगाये गये कचरा पात्र को स्थीय रूप से लगाने और कचरा पात्र की संख्या बढाने की मांग किया।
एसडीएम अनुमप मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलने पर स्वच्छता के नाम पर किये गये धनराशी की जांच कराया जायेगा।