
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। क्षेत्र के आवाजापुर गांव निवासी दुर्गेश सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन और सहयोग करने पर प्रोग्रेसिव फाउंडेशन संस्था वाराणसी द्धारा शहीद मंगल पांडेय अवार्ड से आगामी 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
समाजसेवी दुर्गेश कई वर्षो से रेलवे स्टेशन, बाजार, चटटी,चौराहों पर भिक्षाटन करके जनपद के गरीब आदिवासी बालिकाओं को शिक्षण सामग्री से लेकर जरूरत के सभी सामाग्री उपलब्ध कराते हैं। जैसे की साईकिल,सपोर्ट सामग्री, ऐडमिशन करवाना के साथ बच्चों से जुड़े अन्य कार्य। दुर्गेश कई गरीब बालिकाओं की कालेज स्तर पर भी मदद कर चुके हैं। समाजसेवी दुर्गेश के कार्य से प्रभावित होकर के जिला प्रशासन चंदौली ने समाजसेवी दुर्गेश को मनोनीत शिक्षक सम्मान से भी सम्मानित किया है।
समाजसेवी दुर्गेश शिक्षा के अलावा भी पुलिस प्रशासन से मिलकर के कई गरीब बालिकाओं की शादी भी करा चुके हैं एक शादी तो प्रदेश स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई थी। उस शादी से प्रेरित हो कर के पूर्वांचल के कई जिलों में पुलिस प्रशासन ने गरीब बालिकाओं की शादी में मदद भी की थी।बहरहाल दुर्गेश को अवार्ड मिलने की जानकारी पर उनके गांव सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।