
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। छह दिसम्बर और जुम्मे की नमाज को लेकर तहसील और पुलिस प्रशासन के लोग अलर्ट रहे। शुक्रवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ रघुराज पुलिस फोर्स के साथ मस्जिदों पर पहुंचकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने का अपील किया। इस मौके पर किसी प्रकार के अफवाह व भ्रामक संदेश सोशल मिडिया पर न देने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ रघुराज सकलडीहा, बथावर, नईबाजार,डेढावल,तेनुवट,चतुर्भुजपुर,बरठी सहित विभिन्न गांवों के मस्जिदों पर पहुंचकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने का अपील किया। कहा कि किसी भी प्रकार की सोशल मिडिया पर भ्रामक प्रचार प्रसार न करने की बात कही। इसके अलावा मस्जिदों पर नियमानुसार लाउड स्पीकर का आवाज रखने की जानकारी दिया। किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर सीधे सर्म्पक करने की बात कही।
इस मौके पर कोतवाल हरिनारायण सिंह पटेल, चौकी प्रभारी जनक सिंह,विजय राज,देवमणि चौबे, राजकुमार, गोपाल तिवारी,राणा प्रताप यादव सहित अन्य रहे।