
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। सीएमओ डा.युगल किशोर राय के निर्देश पर रविवार से प्लस पोलियों की सधन अभियान शुरू किया गया है। इस क्रम में शनिवार को सकलडीहा सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने टीम के सदस्यों को प्लस पोलियो अभियान के तहत समीक्षा करते हुए डोर टू डोर पोलियो ड्राप व जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।

सकलडीहा विकास खंड के कुल 104 गांव में 41 हजार 863 बच्चे प्लस पोलियो अभियान के तहत चिन्हित किये गये है। इसके लिये रविवार को कुल 120 बूथों पर पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा। इसके बाद सोमवार से शुक्रवार तक चयनित 79 टीम के सदस्यों की ओर से डोर टू डोर पोलियो की खुराक पिलाया जायेगा। इसको लेकर सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने बताया कि प्लस पोलिया सधन अभियान के तहत कोई भी बच्चा छुटने न पाये। किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा। शिकायत मिलने पर संबधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत दिया।
इस मौके पर डा.बीके प्रसाद,एचईओ रजनीकांत राय,उपेन्द्र सिंह,शाहिद आलम अंसारी,देवेन्द्र,डा.दरख्शा सहित अन्य रहे।