
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। बिजली विभाग के अधिकारी और ठेकेदार की मनमानी के कारण बीते आठ माह से मोबाइल ट्रांसफार्मर का ट्राली नहीं बन पाया है। जिसके कारण ट्रांसफार्मर जल जाने पर सकलडीहा कस्बा में तीस घंटा से अधिक विद्युत आपूर्ति ठप रहा। व्यापारियों के हो हल्ला मचाने पर गुरूवार को शाम पांच बजे ट्रैक्टर टाली पर मोबाइल ट्रासफार्मर रखकर सीओ कार्यालय के समीप जली ट्रांसफार्मर का कनेक्शन हटाकर जोड़ा गया। नये ट्रांसफार्मर के हीट होने पर देर रात को विद्युत आपूर्ति किया गया। इस दौरान करीब तीस घंटा रात और दिन में कस्बावासी पेयजल और अंधेरे की समस्या से जूझते रहे।
सकलडीहा में बिजली विभाग की ओर से 8 माह पूर्व मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था शुरू किया गया था। जिससे ट्रांसफार्मर जलने पर तुरंत मोबाइल ट्रांसफार्मर भेजकर विद्युत आपूर्ति शुरू कराया जा सके। लेकिनआठ माह बाद भी ठेकेदार की लापरवाही के कारण मोबाइल ट्रांसफार्मर का ट्राली का निर्माण नहीं हो पाया। बुधवार को सीओ कार्यालय के समीप शाम चार बजे 250 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया। देर शाम को कर्मचारियों ने उच्चाधिकारी को सूचना दिया। ट्राली के अभाव में ट्रांसफार्मर नही जुड़ पाया । बुधवार की रातभर कस्बावासी और पुलिस के अधिकारी अंधेरे में रहे। गुरूवार को सुबह पानी के अभाव में नित्यक्रिया और स्नान ध्यान को लेकर जूझते रहे। व्यापारियों के हो हल्ला मचाने के बाद देर शाम पांच बजे ट्रैक्टर टाली पर मोबाइल ट्रांसफार्मर रखकर जली ट्रांसफार्मर का कनेक्शन हटाकर जोड़ा गया। देर रात को दस बजे विद्युत आपूर्ति होने पर व्यापारियों ने राहत की सांस लिया।
इस बाबत जेई मनीष कुमार ने बताया कि शु्क्रवार को ट्रांसफार्मर आ जायेगा। ट्राली के लिये ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। देर रात तक विद्युत आपूर्ति चालू करा दिया जायेगा।