
काशी हिंदू विश्वविद्यालय मालवी जी की अनुपम देन, जहां पढ़ने वाला हर विद्यार्थी ज्ञान प्राप्त कर राष्ट्र सेवा में सदैव अपने को तत्पर रखता है: प्राचार्य
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई के 100वीं जन्म जयंती एवं पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती मनाई गई।
प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि सहज सरल वाकपटुता एवं भारतीय जनमानस उसके हृदय में सदैव सम्मानित अटल बिहारी वाजपेई का जीवन राष्ट्र के लिए ही समर्पित था। वाजपेई जी के यश गाई कार्य जिम स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना नदी जोड़ो योजना, ऑपरेशन शक्ति के तहत पोखरण परीक्षण हेतु भारतीय जनमानस अपने लोकप्रिय जन नायक बाजपेई जी को आज याद कर धन्य हो रहा है।
वहीं पंडित मदन मोहन मालवीय जी का उच्च शिक्षा में किया गया योगदान एवं उनके यशो कर्ती का गान करने वाला काशी हिंदू विश्वविद्यालय मालवी जी की अनुपम देन है। जहां पढ़ने वाला हर विद्यार्थी ज्ञान प्राप्त कर राष्ट्र सेवा में सदैव अपने को तत्पर रखता है। जन्म जयंती के इस शुभ अवसर पर आज मध्य प्रदेश की छतरपुर जनपद की खजुराहो मैं केन बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के उद्घाटनमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वाजपेई जी के जन्मोत्सव पर उनके विचारधारा को टीवी के माध्यम से छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित प्राध्यापकों के बीच में देखा सुना गया।