
परिवर्तन न्यूज चंदौली
मुगलसराय। कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास से बुधवार को बोरे मे भरकर फेंका गया एक आठ वर्षीय मासूम बालिका का शव बरामद किया गया था। जो कि पास के ही सूजाबाद गांव की निवासी थी। जांच में लगी पुलिस ने सीसी टीवी कैमरों से मिले फुटेज के आधार पर उसे पहचान लिया था। वहीं हत्यारा फरार होने के चक्कर में था। उसकी गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम पर उसने फायर किया लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली उसके पैर में लगी वह गिर गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
वाराणसी काशी जोन के डी सी पी गौरव बंसवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मृतक छात्रा का पड़ोसी इरशाद है। यह मंगलवार की शाम को उस बच्ची को दुकान जाते हुए देखा तथा आते वक्त उसे बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। तथा उसके साथ रेप करना चाहा लेकिन सफल नहीं हुआ इसके बाद इसने बड़े पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। फिर देर रात में यह उसके शव को बोरे में ठूंसकर भरा और पास के बहादुरपुर गांव के बाहर स्थित विद्यालय के पास फेंक दिया था। डी सी पी ने बताया कि आस पास लगे सी सी टी वी कैमरों की फुटेज में यह उसे अपने घर में ले जाता हुआ तथा फिर बोरे को लेकर जाता हुआ देखा गया।