
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा में मुआवजा को लेकर व्यापारियों के धरना प्रदर्शन के बाद से नाला व सड़क निर्माण कार्य बंद पड़ा था। जिसके कारण सोनकर बस्ती में नाला का पानी घूसने से ग्रामीण परेशान है। समाजसेवी गोविंद सोनकर की शिकायत पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों के साथ समस्या का निस्तारण कराने का निर्देश दिया था। गुरूवार से पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से नाला निर्माण कार्य शुरू कराने पर ग्रामीणों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
सकलडीहा में फोर लेन निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था की ओर से मनमानी ढ़ग से अधिग्रहण किये जाने व मुआवजा नही दिये जाने को लेकर बीते एक दिसम्बर को व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया था। मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सीईन राजेश कुमार ने तीन दिनों के अंदर समस्या का समाधान कराने का भरोशा दिया था। एक माह बाद भी समस्या तो दूर मुआवजा देने की प्रक्रिया तक शुरू नहीं हो पाया। नाला निर्माण नहीं होने के कारण नाबदान का पानी सोनकर बस्ती में जाने पर समाजसेवी गोविंद सोनकर ने प्रधान और पीडब्ल्यूडी से शिकायत किया। इसके बाद भी समसया हल नहीं होने पर एसडीएम से गुहार लगाया। एसडीएम ने मोके पर पहुंचकर पीडब्ल्यूडी विभाग से शीध्र से शीध्र समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया। इस क्रम में बीते दो दिनों से नाला निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों केा जल भरॉव की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी है।
इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। शीध्र ही अन्य समस्याओं का भी निस्तारण कराया जायेगा।
इस मौके पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ आशीष श्रीवास्तव, जेई अमरदेव पाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, गोबिंद सोनकर सहित अन्य रहे।