
लम्बे समय से सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर लग रही है जाम
फोरलेन सड़क निर्माण में बिजली सिफ्टिंग व पुलिया निर्माण की मांग
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को विभिन्न प्रमुख समस्याओं को लेकर एसडीएम अनुपम मिश्रा को पत्रक सौपा। इस दौरान व्यापारियों ने सकलडीहा में मीना बाजार को बंद कराने व भूमि अधिग्रहण का मुआवजा व नाम सम्मलित कराने सहित अन्य मांगों पर विस्तार से प्रकाश डाला। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने प्रमुख समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।इस मौके पर व्यापारियों ने एसडीएम को बुके व अंगवस्त्र से सम्मानित किया।

सकलडीहा व्यापार मंडल की ओर से सकलडीहा अलीनगर तिराहे के समीप लग रही जाम और दुर्घटना को लेकर लम्बे समय से मांग उठा रहे है। व्यापारियों ने बगैर अनुमति के लग रहे मीना बाजार को बंद कराने की मांग किया। इसके साथ ही फोरलेन सड़क के लिये व्यापारियों का अधिग्रहण किया गया भूमि का अविलम्ब मुआवजा दिलाने व छूटे लोगों को नाम दर्ज व संशोधित कराने की मांग किया। इसके साथ ही सकलडीहा में बंदरों के आंतक और कूड़ा निस्तारण केन्द्र सकलडीहा, टिमिलपुर,नागेपुर,तेन्दुई और ईटवा में बनवाने की प्रमुखता से मांग किया। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत अधूरा पड़ी पानी की टंकी का निर्माण कराने और हर घर जल पहुंचाने की मांग उठाया। इसके पूर्व व्यापारियों ने सकलडीहा इंटर कॉलेज, लड्डू कपड़ा घर रामजानकी मंदिर के पास अलाव जलाने व पुलिया व नाला निर्माण में तेजी लाने की मांग किया।अंत में फरवरी माह से पूर्व बिजली सिफ्टिंग कार्य को तेजी से पूरा कराने की मांग रखा।

इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, डा.अश्वनी, मंटू मिश्रा,आनंद पांडेय, लालबहादूर, राकेश मोदनवाल,रितेश तिवारी धनंजय जायसवाल, नगेन्द्र गुप्त,अनिल सेठ, रामअशीष, संतोष पांडेय, बब्बू पांडेय, विकास, इमरान, रौशन,सतीश जायसवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।