
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित सकलडीहा इंटर कॉलेज मैदान पर बुधवार को ओमजी ब्रदर्स के तत्वाधान में कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर गौसपुर और विसुनपुरा टीम के बीच उद्धाटन मैच खेला गया। बतौर मुख्य अतिथि कृष्णा सोनी व्यापार मंडल अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बबलू ने क्रिकेट मैच का उद्धाटन किया। इस मौके पर आयोजकों की ओर से अतिथियों को मालाफूल से सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल का शुरूआत किया।

उद्धाटन क्रिकेट मैच में विसुनपुरा और गौसपुर टीम के खिलाड़ियों के बीच हुई। पहले टॉस जीतकर गौसपुर की टीम ने फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। विसुनपुरा की टीम ने 12 ओवर में 102 रन बनाकर आल आउट होगये। वही गौसपुर की टीम 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 103 रन बनाकर जीत हासिल किया। जिसमें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोनू को मिला।
इस मौके पर एम्पायर जितेन्द्र यादव, मिंटू यादव,संतोष राय,शुभम उर्फ गोलू,सूरज राय,भल्ला सेठ,रितेश,सनी आदि मौजूद रहे।