
रात में चोरी की बढ़ती घटना के बाद पीआरबी पुलिस के गश्त नहीं करने का आरोप
कोतवाली क्षेत्र में चोरी रोकने के लिये एसपी रात में स्वंय भ्रमण पर निकले
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। ठंड और कोहरे का फायदा उठाकर चोर लगातार क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें स्वंय रात्रि में गश्त कर रहे है। बीते सोमवार और मंगलवार की रात्रि में पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण में सकलडीहा पीआरवी पुलिस की वाहन खड़ी और बंद दिखायी देने पर एसपी ने नाराजगी जताया। सीओ की रिपोर्ट पर पीआरबी दरोगा और सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी के इस कार्रवाई से खलबली मची हुई है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें लगातार कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्थ बनाने के लिये लगातार भ्रमण शील है। बीते दो दिन पूर्व सोमवार की देर रात्रि में एसपी औचक निरीक्षण करने पर निकले हुए थे। इस दौरान कोतवाली में तैनात पीआरबी वाहन गाड़ी नंबर 5563 खड़ा करके सधन तिराहे पर बैठे हुए थे। वाहन का लाइट और हूंटर भी बंद था। एसपी के निरीक्षण में बंद पीआरबी की जांच सीओ की ओर से किये जाने के बाद पीआरबी के दरोगा भीम प्रसाद और कांस्टेबल राजेश दूबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विभागीय कार्रवाई से खलबली मची है।
इस बाबत सीओ रघुराज ने बताया कि जांच में दरोगा और कांस्टेबल की ओर से दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर एसपी की ओर से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।