
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
अलीनगर। तारा जीवनपुर क्षेत्र के संघति गांव के दलित बस्ती में सोमवार की देर शाम गली के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व ईट पत्थर चले। जिसमें दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
अलीनगर थाना क्षेत्र के संघति गांव में गली को लेकर लगभग एक सप्ताह से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर सोमवार की देर शाम दोनों पक्षों में कहां सुनने के बाद मारपीट शुरू हो गई। जमकर लाठी डंडे व ईट पत्थर दोनों तरफ से चलने शुरू हो गए। सूचना पर भारी संख्या में पहुंचे पुलिस ने दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। इसमें बीच बचाव कर रहे विजय 16 वर्ष व आजाद 15 वर्ष चोटिल हो गए। जिसका इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया।
इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई की जा रही है।