
चंदौली। जनपद के मुगलसराय नगर में स्थित पुराने बस अड्डे से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को तीन पिकप वाहनों पर लदा हुआ 25 क्विंटल नकली खोवा पकड़ लिया। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

बता दें कि सहायक आयुक्त खाद्य कुलदीप सिंह ने बताया कि नकली खोवा की बिक्री मिठाई आदि की दुकानों पर किया जाता। जो कि स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक हो सकता है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बरामद खोवा पाउडर से बना हुआ पाया गया जिसमे चिकनाई के लिये रिफाइंड तेल का प्रयोग किया गया था। आयोडिन टिंचर की दो तीन बूंद खोए के साथ मिलाने पर खोए का रंग बैगनी हो गया।
समस्त जब्त किये गये लावारिस खोया का वजन लगभग 25 क्विंटल था। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 05 लाख रुपये बताया जा रहा है। वही खोया के मालिक को बुलाने को कहा गया परंतु समस्त खोया का कोई भी मालिक मौके पर नहीं मिला तो उस मिलावटी खोया को एक तालाब में डालकर विनिष्टीकरण किया गया।

बरामद खोया सच मे लावारिश था जिसे पाठकों के निर्णय पर छोड़ ते हुवे परिवर्तन न्यूज प्रतिक्रिया के इंतजार मे।
