
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। बलुआ थाना के सोनहुला ग्राम के पास शुक्रवार तड़के लगभग 5बजे गोवंश से भरी तेज रफ्तार पिकअप ने युवक को टक्कर मार दी जिससे वह 10मीटर दूर जाकर गिर गया और उसकी मौत हो गयी।

मदन सिंह ईट भट्ठा व्यवसायी प्रतिदिन बलुआ घाट पर गंगा स्नान करने जाते थे कि उसी क्रम में शुक्रवार की अल सुबह घर से निकले और सोनहुला गाव के समीप तंज गति से आ रही पशुओ से लदी पीकप अना नियंत्रण खो बैठी और वह टाइल्स की दुकान में टक्कर मारते हुए मदन सिंह को जोरदार टक्कर मारकर विद्युत पेाल से टकरा गयी। जिससे मदन सिंह 10मीटर दूर झाड़ियों के झुरमुट जा गिरे। हादसे के बाद चालक व तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला। पुलिस ने पीछाकर रहे वाहन को कब्जे में ले लेकर कार्यवाही में जुट गयी और युवक को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुचाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए अज्ञात चालक व तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया वही मदन के पास दो पुत्र एक पुत्री है। पुत्री की शादी विवाह कर चुके थे और पुत्र पढाई का कार्य कर रहे है। मदन चार भाईयों में सबसे सबसे बड़े थे और संयुक्त परिवार का संचालन करते आ रहे थे। इनके माता पिता पहले की मौत हो चुकी है जबकि पत्नी भी बिगत 5वर्ष पूर्व पत्नी की मौत हो गयी थी। पुत्र व पुत्रियों के सर से पिता का भी साय उठ गया। वही परिजन रो-रोकर बेहाल हो गये थे।