
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ द्वारा रोड चौड़ीकरण में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा विभिन्न बिंदुओं को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की गई। वही जिलाधिकारी द्वारा उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा की गई मांगों पर विचार करते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिया गया।

उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ द्वारा सड़क चौड़ीकरण के कार्य में जिन व्यापारियों के जमीन जद में आए हैं उनका भुगतान शीघ्र करने की बात कही गई। वहीं जिन व्यापारियों का नाम अभी तक नहीं जोड़ा गया है तथा जिन व्यापारियों की भुगतान में छोटी-मोटी त्रुटियां हैं उन्हें संशोधन कर लाभांचिंत करने की मांग की गई। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को कार्यों को संशोधन करते हुए व्यापारियों के हित को देखते हुए शीघ्र भुगतान कर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया।
वहीं बैठक में उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा के साथ सकलडीहा तहसीलदार, पीडब्ल्यूडी विभाग संबंधित अधिकारी वह अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। जहां जिलाधिकारी की उपस्थित में व्यापार मंडल के पदाधिकारी द्वारा कुछ बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संतोषजनक संतुष्टि देते हुए शीघ्र निदान की बात कही गई।