
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा कस्बा के काली मंदिर मार्ग पर महीनों से बिजली के तार व केबिल लटक रहा है। जिसके कारण आने जाने में काफी असुविधा और डर लगता है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने होने वाले हादसा के डर से सहमें खंभा लगाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। चेताया कि कोई अनहोनी होने पर विभाग के लोग जिम्मेदार होंगे।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि काली माता मंदिर मार्ग पर सांई बाबा का मंदिर है। सुबह शाम महिलायें दर्शन पूजन के लिये जाती है। इसके अलावा गांव के लोग खेती बारी के लिये वाहन से आते जाते है। मंदिर के समीप लटकती बिजली तार और केबिल दुर्घटना को दावत दे रहा है। खंभा नहीं होने से बीते दिनों बारिश के कारण तार और भी लटक गया है। खंभा होने के बाद भी विभागीय अधिकारी लगवाने के लिये टालमटोल कर रहे है। आक्रोशित ग्रामीणों ने तार की मरम्मत कराने व खंभा लगाने की मांग को लेकर विरोध जताया। चेताया कि किसी प्रकार की अनहोने होने पर संबधित अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
इस मौके पर विरोध जताने वालों में मुकेश नंदन राय, चंदन प्रजापति, मेवा राजभर, नंदलाल राय, सन्नी मिश्रा, पप्पू मिश्रा, दीपक यादव, बेचू राय आदि ग्रामीण मौजूद रहे।