
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तत्वावधान में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख सकलडीहा अवधेश सिंह व बीडीओ विजय कुमार ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया। अतिथि द्वय ने बच्चों को खेल के प्रति जागरुक एवं प्रोत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता को लेकर सुबह से ही छात्र छात्राओं में काफी उत्साह रहा।सब-जूनियर बालक वर्ग लंबी कूद में अनुराग डेढ़गावाँ और ऊँची कूद में राजन नई बाजार विजेता बने। वही फुटबॉल बालिका वर्ग में नईबाजार प्रथम व भाला प्रक्षेप में भी नईबाजार के राजन ने बाजी मारा। कबड्डी में नरैना ने जीत हासिल किया। सब जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर में आस्था जमुनीपुर,जूनियर बालक वर्ग 100 और 200 मीटर में अभिषेक मनियारपुर, 400 मीटर में विजय डेढ़गावाँ, 1500 मीटर में दुर्गेश ककरही,लम्बी कूद प्रभुनारायन अलहिया,ऊँची कूद कृष्णा खोर,चक्का प्रक्षेप बिट्टू जामडीह,गोला प्रक्षेप करन पौरा,कबड्डी जमुनीपुर, कुश्ती में 57 किलो भार में राहुल, 61 किलोभार में राज और 65 किलोभार में बालाजी ने जीत हासिल किया।जूनियर बालिका वर्ग100 मीटर व 200 मीटर में वैशाली जमुनीपुर,400 मीटर और 800 मीटर में मनीषा जमुनीपुर विजेता रही। सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर आलोक जमुनीपुर जीत हासिल किया।सीनियर बालिका वर्ग 100 मीटर, 200 मीटर,400 मीटर और 800 मीटर व लम्बी कूद में आँचल पौरा विजेता रही। कबड्डी में सकलडीहा विजेता रहा।
इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रजनीश पांडेय,जिला युवा कल्याण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनिश सिंह, राजन कुमार यादव,सचिव संजय यादव, खेल शिक्षक अरुण रत्नाकर ,देवेंद्र सिंह, जमील अहमद, चंद्रशेखर,, पंचम, रामअवध,मिथिलेश, चंदन, चंद्रभान आदि उपस्थित रहे।