
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज में शनिवार को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा मतदाता शपथ, भाषण प्रतियोगिता एवं रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय का स्वागत वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र यादव द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्याम लाल सिंह यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि सभी को अपना मतदाता के रूप में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है! जिनकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है। सभी को अपने घर और गांव के लोगों को भी प्रेरित करना है कि जब भी मौका मिले अपने मतदान का प्रयोग जरूर करें इससे हमारा लोकतंत्र मजबूत बना रहेगा।
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर उदय शंकर झा ने संविधान और मौलिक कर्तव्यों के साथ मतदान के महत्व के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव रहे। इसके उपरांत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन यज्ञनाथ पांडेय ने किया।