
परिवर्तन न्यूज डेस्क
चंदौली। जिले के सभी नागरिकों के लिए खुशखबरी है कि कोरोना काल से मझवार रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस का बंद किया गया था। जो ठहराव आज मंगलवार से शुरु हो गया। इसको शुरु कराने में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह तथा साधना सिंह एवं सपा से निर्वाचित सांसद विरेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है। मंगलवार की सुबह तीनों सांसद एक विधायक अपने समर्थकों के साथ मझवार रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी हावड़ा – दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया।

बता दें कि दून एक्सप्रेस यहां पहले से रुकती थी। जिसे कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। जिससे स्थानीय लोगों को काफी असुविधा होती थी। जनता की समस्या का यह प्रकरण चंदौली की निवासी राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह तथा सपा से निर्वाचित सांसद विरेन्द्र सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैश्णव के सामने रखा था। जिसे सज्ञान में लेते हुए केंद्रीय रेल मंत्री ने ठहराव की अनुमति स्वीकृत किये थे। जिसका मंगलवार से रुकना शुरु हो गया इस पर सभी लोगों ने रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। मंगलवार से 13009 हावड़ा – योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस सुबह 7:51 बजे चंदौली मझवार स्टेशन पहुंचकर 7:53 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 13010 योग नगरी ऋषिकेश – हावड़ा दून एक्सप्रेस शाम 17:38 बजे चंदौली मझवार स्टेशन पहुंच कर 17:40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद, कार्यकर्ता तथा सपा सांसद एवं सकलडीहा से सपा के विधायक प्रभु नारायण यादव, सपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।