
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। नागेपुर निवासी हजरत आशी महेबूब चिश्ती निजामी (गद्दीनाशीन ) पीरो मुर्शीद हजरत मैनुद्दीन चिश्ती निजामी का सालाना उर्स मंगलवार को मनाया जायेगा।
उर्स अपने आवास ग्राम नागेपुर सकलडीहा में मनाया जा रहा है। जो बुधवार को नागेपुर से आवाजापुर हजरत मैनुद्दीन चिश्ती निजामी के मजार पर धूमधाम से कव्वाली गाते चादर चढ़ाने जाएंगे। शाम को नागेपुर स्थित अपने आवास पर रात में कव्वाली करेंगे। यह जानकारी शाहनवाज खान ने दी है।