
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें की अध्यक्षता में शनिवार को सकलडीहा तहसील सभागार में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोयन किया गया। इस दौरान कुल 111 प्रार्थना पत्र में 10 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष संबधित विभाग को सौप दिया गया।

जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे से मिलकर सकलडीहा व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ ने दुकानदारों की सहमति पत्र भरवाने से पूर्व मुआवजा राशी नही बताने पर पीडब्यूडी विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाया। कहा कि मुआवजा की जानकारी हर दुकानदार और भू स्वामी को दिया जाय। इसके पश्चात सहमति पत्र भरवाया जाय। इसके साथ ही व्यापारियों ने मीना बाजार की समस्या से अवगत कराया। जिस पर एसडीएम को नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया।

वही सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्रों पर क्रमांक नहीं होने पर तहसीलदार के खिलाफ नाराजगी जताया। हर प्रार्थना पत्रों पर क्रमांक चढ़वाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अधिवक्ताओं और ग्रामीणों ने अंश निर्धारण की समस्या को दूर करने की बात कही। इसके पूर्व चतुर्भुजपुर में ग्रामीणों ने मारपीट का शिकायत किया। वही एक महिला ने अपने रसूखदार पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।
वही डीएम ने भूमि,विद्युत विभाग,पंचायत और विकास विभाग,वरासत,पेंशन के मामलें को त्वरित निस्तारण कराने का निर्देश दिया। अंत में चेताया तय सीमा में समस्या का निस्तारण नहीं होने पर संबधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें,सीएमओ डा.वाईके राय,डीपीआरओ नीरज सिन्हां,जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक, जिलाश्रम परिवर्तन अधिकारी मुहम्मद नजरे आलम,डीडीओ सपना अवस्थी,एसडीएम अनुपम मिश्रा,तहसीलदार अजीत सिंह,सीओ रघुराज,कोतवाल हरिनारायण पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।