
परिवर्तन न्यूज डेस्क
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने हाईवे पर गुरुवार को लगभग सुबह सात बजे प्रयागराज से कुंभ स्नान के बाद वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रही कार हाईवे पर खड़ी इलेक्ट्रिक बस के पीछे घुस गई। जिसके दौरान कार सवार बेगू सराय बिहार के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा, बरखुट गांव निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह उम्र 90 वर्ष तथा सहरसा बिहार के शोहा सोनबरसा गांव निवासी अमरेंद्र सिंह उम्र 62 वर्ष की मौत हो गई। मृतक दोनों आपस में ससुर व दामाद थे। प्रवीण कुमार सिंह 60 वर्ष उनकी पत्नी सुषमा सिंह 54 वर्ष तथा बहन विभा 56 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा, एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा व हाईवे पेट्रोलिंग के लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल देवेंद्र प्रताप तथा अमरेंद्र सिंह को एंबुलेंस से इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा। जहां पर दोनों को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। बाकी गंभीर रूप से घायल प्रवीण कुमार सिंह, सुषमा देवी व विभा को रोहनिया स्थित अनंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घायल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अपने पिता देवेंद्र प्रताप सिंह तथा पत्नी सुषमा देवी तथा बहन विभा व जीजा अमरेंद्र के साथ कार से प्रयागराज कुंभ स्नान करने गए थे। वहां से स्नान करने के बाद वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। मृतक अमरेंद्र सिंह भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष थे।