
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना। नवयुवक मंगल दल एवती रामरुदासपुर के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को तीसरे दिन बुधवार की रात समाप्त हुआ। फाइनल मैच में रामरूपदासपुर की टीम ने प्रयागराज को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, संरक्षक नंदकुमार पांडेय व व्यवस्थापक अजीत कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी,नगदी व टीशर्ट देकर सम्मानित किया।

वालीबाल प्रतियोगिता में कुल 40 क्षेत्रीय व जनपदीय टीमों ने प्रतिभाग किया। बॉलीबॉल प्रतियोगिता में सेमी फाइनल कमहरिया व रामरूपदासपुर, प्रयागराज व मेंढान के बीच खेला गया। इसमें रामरूपदासपुर की टीम 31-21 अंक बनाकर कमहरिया को हराकर व प्रयागराज की टीम 31-18 अंक बनाकर मेंढान को हराकर फाइनल मैच में शामिल हुए।फाइनल मैच में रामरूपदासपुर ने प्रयागराज को 21-19, 21-15, 21-14 अंक से हराकर ट्रॉफी पर जीत हासिल किया।
मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली,संरक्षक नंदकुमार पांडेय, व्यवस्थापक अजीत कुमार पांडेय ने विजेता टीम को 10 हजार नगदी,ट्रॉफी व टी शर्ट व उपविजेता टीम को ट्रॉफी,7 हजार नगदी,टीशर्ट देकर सम्मानित किया।मेला व खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में धीना थाना उपनिरीक्षक अमरेश मिश्रा का अहम भूमिका रहा।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह, मंडल अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य,संरक्षक नंद कुमार पांडेय, व्यवस्थापक अजीत कुमार पांडेय,अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता सिपाही,रामजी तिवारी,अनिल श्रीवास्तव,नागेंद्र खरवार,टप्पू सिंह,नरेंद्र यादव, श्रीराम यादव,अंजनी यादव, संचित पांडेय, संतोष सिंह,अशोक सिंह, बिट्टू यादव, ट्विंकल सिंह, सौरभ पांडेय, रिपुसुदन पांडेय आदि रहे।संचालन श्रीराम चौबे व डॉ. जयकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।