
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज के समीप नहर मार्ग स्थित एक खाली मकान के पास गुरूवार को सुबह कूड़े की तरह सैकड़ों की संख्या में सकलडीहा सहित आसपास गांव की बनी लोगो का फोटो लगी आधार कार्ड फेका होने पर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। सुबह टहलने निकले पैदल आते जाते लोग आधार कार्ड देखकर रूक जाते थे। असली या नकली को लेकर लोगों के बीच उहापोह की स्थिती बनी हुई थी।

आधार कार्ड बनवाने के लिये सुबह से शाम तक लम्बी लाइन लग रहा है। इसके बाद भी आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक का बंद लिफाफा के साथ कई प्राइवेट बैंकों का बुकलेट सकलडीहा पीजी कॉलेज मार्ग के समीप कूड़े की तरह सड़क और खाली स्थान पर फेका गया था। सुबह टहलने वाले शिक्षक और ग्रामीणों की नजर सैकड़ों की संख्या में फेंके गये आधार कार्ड पर पड़ने पर एकाएक रूक गये। नकली और असली को लेकर चर्चा का विषय बना रहा है। ग्रामीणों के अनुसार सकलडीहा कस्बा सहित आसपास गांव के बच्चे से लेकर अन्य लोगों का आधार कार्ड बना हुआ था। जो बंद लिफाफे में अलग अलग बिखरा पड़ा हुआ था।

इस बाबत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि इस प्रकार की कोई जानकारी नही मिली है। सूचना मिलने पर जांच पड़ताल किया जायेगा।