खेलचंदौलीब्रेकिंगशिक्षा

बॉलीबॉल प्रतियोगिता में खेल प्रेमियों का हुआ जमावड़ा

परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना। नवयुवक मंगल दल एवती रामरूपदासपुर गांव में तीन दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता शनिवार को तीसरे दिन जारी रहा। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान जलालपुर दिनेश यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुरुआत कराया। लीग मैच में सीरकलपुर को हराकर बघरी सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

एवती रामरूपदासपुर गांव में आयोजित पुरुष बॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल दो दर्जन टीम प्रतिभाग किया है।इसमें बहेरी,रामरूपदासपुर, सिसौडा, बघरी, सीआरपीएफ वाराणसी, सिरकलपुर, जलालपुर, मेंढान,माधोपुर, कुचौरा,असना, विशुनपुरा, रहपुरी, जमानिया आदि टीम शामिल रहे।लीग मैच में बघरी की टीम ने सीरकालपुर को,जमानिया की टीम ने रामरूपदासपुर को, सेवका की टीम ने पचौरा को, बसगांवा की टीम ने वाराणसी को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। खेल प्रेमी ताली बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे।

मुख्य अतिथि दिनेश यादव ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने से खिलाड़ियों के प्रतिभा में निखार आता है। टीम भावना से खेलने पर जीत सुनिश्चित है।

इस मौके पर संरक्षक सतीश पांडेय, व्यवस्थापक संजीव पांडेय,अध्यक्ष रोहित पाठक,राम नगीना पांडेय,सिंटू सिंह,दिनेश पांडेय ,नीरज सिंह, लालजी यादव, नंदू यादव,संजय पांडेय, मोनू प्रजापति, संजय यादव आदि रहे।संचालन सतीश पांडेय ने किया।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!