
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। जनता का विकास और विश्वास ही भाजपा के रिकार्ड जीत का परचम है। शनिवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शनिवार को दिघवट कुटिया पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। इस दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनकर समाधान कराने का भरोशा दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामसूरत राजभर ने विधायक को मालाफूल और अंगवस्त्र से सम्मानित किया।

विधायक सुशील सिंह ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर पूरे देश में विकास का नींव रख रहा है। घरौनी का वितरण कराकर समाज ने हर गरीब को उसका जमीन का मालिकाना हक दिया। प्रधान मंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास के साथ पांच लाख का प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनवाया। किसानों केा प्रधान मंत्री सम्मान निधि से लेकर किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र और खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चि किया।

इसके अलावा किसानों को सरकारी दर पर आसानी से खरीदारी कराकर उनके खाते में सीधे पैसा भेजने का कार्य किया। महिलाओं से लेकर बेटियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया। बच्चों को पठन पाठन से लेकर उच्च शिक्षा और नौकरी के लिये नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था शुरू कराया है। आज जनता भाजपा के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विकास कार्य और विश्वास पर दिल्ली से लेकर यूपी में भारी बहुमत से जीत दर्ज कराया है। ग्रामीणों को उनकी हर समस्या और उनके हर सुखदु:ख में खड़ा रहने का भरोशा दिया।

अंत में प्रधान प्रतिनिधि रामसूरत राजभर की ओर से विधायक को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र से सम्मानित किया।

इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि रामसूरत राजभर, चंडी राजभर, अमरजीत राजभर, राजबली गुप्ता, राम उजागीर गोंड, श्याम बिहारी राजभर, विमलेश प्रधान फेसुना, दिलीप राजभर प्रधान नारायनपुर,सोनू, अमित गुप्ता सहित आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।