चंदौलीप्रशासनिकब्रेकिंगराजनीती

सिक्स लेन की मांग को लेकर मुगलसराय के निवासियों ने खूब बजाया शंख, डमरू, ताली और थाली: महिलाएं उतरी सड़क पर

जीटी रोड के दोनों तरफ पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान बना चुके लोगों से अतिक्रमण मुक्त कराए प्रशासन- संतोष कुमार पाठक एडवोकेट

परिवर्तन न्यूज चंदौली
डीडीयू नगर। दिन के 11 बजे मंगलवार को मुगलसराय के हजारों निवासी मुगलसराय शहर में सिक्स लेन सड़क की मांग को लेकर के आर्य समाज मंदिर पर इकट्ठा हुए और जमकर शंख, डमरू, ढोलक, नगाड़ा, ताली थाली इत्यादि बजाएं। इस दौरान महिलाएं भी थाली- चम्मच, बेलन लेकर सिक्स लेन की मांग करने लगी। प्रशासन ने तगड़ी व्यवस्था की थी। आर्य समाज मंदिर और पी डब्ल्यू डी ऑफिस पर पुलिस और पी ए सी के जवान भारी संख्या में तैनात रहे। पीडब्ल्यूडी ऑफिस से एक्स ई एन नदारद हो गये थे।

शंख बजाकर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि हम लोग विगत 25 दिन से मुगलसराय नगर में सिक्स लेन सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं, शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं। कई बार मुख्यमंत्री जी को पत्रक दिया गया, जिलाधिकारी को पत्रक दिया गया, एक्स ई एन पीडब्ल्यूडी को पत्रक दिया गया। परंतु कोई सुनवाई नहीं होने पर मंगलवार को मुगलसराय के निवासियों द्वारा शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ताकि अपनी मांग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा जा सके।

मुगलसराय में भी सिक्स लेन रोड बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ था। पड़ाव से सिक्स लेन रोड बन रही थी, जो मुगलसराय के गुरुद्वारा तक आकर नगर में फोरलेन के रूप में बन रही है जो कि नगर वासियों को कत्तई मंजूर नहीं है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि हम लोग 6 लेन रोड के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। मुगलसराय में भयंकर जाम लगता है, जहां जाम में घंटों एंबुलेंस फंसी रहती है, बच्चे जाम में फंसकर भूख प्यास से तड़प कर रह जाते हैं , यात्रियों की ट्रेनें इस जाम में फंसकर छूट जाया करती हैं। इसलिए मुगलसराय को सिक्स लेन ही चाहिए। इस अवसर पर नगर के हजारों लोग ताली, थाली, डमरू, शंख इत्यादि बजा रहे थे। वहां पर उपस्थित एसडीएम ने पत्रक लिया।

मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक में अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मुख्यमंत्री जी मुगलसराय नगर के जीटी रोड के दोनों तरफ पी डब्ल्यू डी की अपनी जमीन है। जिस पर कुछ अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर रखा है। इन अतिक्रमणकारियों से स्थानीय प्रशासन व प्रतिनिधि की सांठ गांठ है। उन्हीं को बचाने के लिए मुगलसराय में सिक्स लेन रोड नहीं बनाई जा रही है। जिलाधिकारी के नाम भी एक पत्रक सौंपते हुए कहा कि जो वर्तमान में चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है, उसे मुगलसराय नगर में रोक दिया जाए। क्योंकि मुगलसराय में सिक्स लेन रोड ही बननी चाहिए, फोरलेन पहले से मौजूद है, नगर फोर लेन बनाने का कोई औचित्य नहीं है , यह जनता के पैसे की बर्बादी है।

वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने पी डब्ल्यू डी के प्रतिनिधि से कहा कि पी डब्ल्यू डी का ऑफिस अवैध तरीके से रोड की जमीन पर बनाया गया है। अगर विभाग से अनुमति ली है, तो इसका एन ओ सी का कागज उन्हें उपलब्ध कराया जाय तथा रोड चौड़ीकरण मुगलसराय नगर में फिलहाल रोक दिया जाए। चल रहे निर्माण कार्य का एल ओ आई तथा एम बी बुक की भी लिखित में मांग की।

इस अवसर पर दुर्गेश पांडेय एडवोकेट ने कहा कि अगर हम लोगों की मांग नहीं मानी गई तो अब भूख हड़ताल किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। पवन सिंह ने कहा कि हम सिक्स लेन के लिए मुख्यमंत्री जी से भी मिलेंगे तथा किसी भी हालत में मुगलसराय में सिक्स लेन बनवा कर रहे हैं । सतनाम सिंह ने कहा कि सिक्स लेन में भारी घोटाला हुआ है, जिसे हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। चंद्र भूषण मिश्रा ने कहा कि सिक्स लेन घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कर दी जाए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, एडवोकेट दुर्गेश पांडेय, अजय यादव गोलू, ऋषि,पवन सिंह, योगेश अब्भि,सतनाम सिंह, सोनू सिंह, चंद्रभूषण मिश्रा , हिमांशु तिवारी , पिंटू सिंह, अनुराग सिंह, चन्दन जायसवाल,अंशु चतुर्वेदी,अमित सिंह, श्री मती अंजू, ब्रता सहित हजारों नगरवासी मौजूद रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!