
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हें के निर्देश पर मंगलवार को सकलडीहा कोतवाली में सीओ रघुराज ने संत रविदास जंयती मनाने वाले आयोजकों के साथ संयुक्त रूप से बैठक किया। इस दौरान आयोजकों को शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील किया। चेताया कि किसी प्रकार की उपद्रव या हंगामा मचाने पर सख्त कार्रवाई किया जायेगा।

आगामी 12 फरवरी को संत रविदास जयंती मनाया जाता है। सकलडीहा सर्किल में सौ से अधिक संत रविदास जी की मूर्ति अस्थायी और स्थायी रूप से मूर्ति स्थापित होता है। सकलडीहा में 24, बलुआ में 25,धानापुर में 22 और धीना थाना अर्न्तगत कुल 32 मूर्ति की पूजा किया जाता है। इसको लेकर पुलिस महकमा की ओर से आयोजकों के साथ संयुक्त रूप से बैठक करके शांति व्यवस्था बनाये रखने का अपील किया। इसके साथ ही भाईचारे के साथ झांकी निकालने के लिये निर्देशित किया गया। चेताया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर आयोजक मंडल स्वंय जिम्मेदार होंगे। हर हाल में कानून व्यवस्था को बनाये रखने की जिम्मेदारी कमेटी और पुलिस प्रशासन की है। आयोजकों से समस्या आदि के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। सकलडीहा में शाम के समय निकलने वाली झांकी के दौरान बड़ी वाहनों पर रोक लगाये जाने की मांग किया।
इस मौके पर कोतवाल हरिनारायण पटेल,कस्बा प्रभारी देवमणि चौबे,राणा यादव,विजय शंकर चौहान, प्रधान प्रतिनिधि राजेश सेठ,राजनाथ,अविनाश गौतम,संजय सहित अन्य मौजूद रहे।