
शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ मनाया संत रविदास जयंती समारोह
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में बुधवार को धूमधाम से संत शिरोमणि रविदास की जंयती गाजा बाजा के साथ निकाला गया। इस मौके पर आयोजकों की ओर से विभिन्न प्रकार की झांकी सजाया गया था। शांति व्यवस्था को लेकर सीओ रघुराज और कोतवाल हरिनारायण पटेल पुलिस फोर्स के साथ झांकी में पैदल भ्रमण करते रहे। इस मौके पर काफी संख्या में भीड़ लगा रहा।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हें के निर्देश पर बुधवार को संत रविदास जयंती पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स सुरक्षा को लेकर तैनात किया गया था। सकलडीहा सर्किल में सौ से अधिक संत रविदास जी की मूर्ति अस्थायी और स्थायी रूप से मूर्ति स्थापित हुआ है। सकलडीहा में 24, बलुआ में 25,धानापुर में 22 और धीना थाना अर्न्तगत कुल 32 मूर्ति बैठाया गया है।
जंयती के अवसर पर सकलडीहा सहित आसपास कस्बा और गांवों में धूमधाम के साथ जंयती समारोह का आयोजन किया गया। सकलडीहा में संत रविदास की जयंती पर झांकी सजाया गया था। आयोजक एक दूसरे को संत रविदास की जंयती पर बधाई देते हुए गुलाल अबीर के साथ जयकारा लगाते हुए जा रहे थे।
इस मौके पर कोतवाल हरिनारायण पटेल, कस्बा प्रभारी देवमणि चौबे, राणा यादव, विजय शंकर चौहान, जिला पंचायत सदस्य रमेश राम,प्रधान,भाईराम, रीता देवी, मंजू वर्मा,प्रधान प्रतिनिधि राजेश सेठ, अशोक कुमार, राजनाथ, अविनाश गौतम, संजय,महेन्द्र लहरी,मोनू चौधरी,अरूण रत्नाकर, निठोहर सत्यार्थी, गिरजेश दादा,सहित अन्य मौजूद रहे।