
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। मॉ जान्हवी भागीरथी सरस सलिला के बलुआ तट पर बुद्धवार को माघ पूर्णिमा के पावन पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और पूजन अर्चन किया। बुद्धवार की अल सुबह से ही स्थानार्थियों की भीड़ बलुआ गंगा नदी के तट पर पहुचने लगा और देर अपरान्ह तक श्रद्धालुओं गंगा में डुबकी लगाकर अमृत स्नान किए।

जिससे बलुआ बाजार में काफी भीड़ लगी रही इस दौरान बलुआ मार्ग तिराहे पर पुलिस ने अपनी गाड़ी खड़ाकर बैरेकेटिंग कर दिया। जिससे दो पहिया और चार पहिया सहित बड़े बाहनों पर रोक लगा दिया। जिससे स्नानार्थियों के स्नानदान में कोई असुविधा न होने पाये। गंगा नदी घाट पर पुलिस दिन भर तैनात रही स्नानार्थी दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से वाहनों द्वारा गंगा तट पर पहुॅचते रहे और लोग स्नान के बाद पूजन अर्चन तथा मंदिरांे में मत्था टेककर आर्शीवाद लिया। माघ पूर्णिमा पर स्नान का विशेष महत्व है तथा इस वर्ष महाकुम्भ लगने पर श्रद्धालू बलुआ पश्चिम वाहिनी गंगा में स्नान करना श्रेयस्कर माना और स्नान दान किया।
इसी प्रकार टाण्डाकला घाट, महरौड़ी देवी घाट, महुअरकला, सैफपुर, भूपौली सहित इत्यादि गंगा तट पर स्नानार्थीयों ने आस्था के गोते लगाते हुए दान पुन्य कर यश के भागी बने। वही लोगो का कहना है कि माघी पूर्णिमा स्नान के बाद महाकुम्भ का स्नान पर्व समाप्त हो जाता है।