
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के चोरी की बढ़ती घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। बुधवार की देर रात पदुमनाथपुर गांव के मिनी सचिवालय की दरवाजे का कुंडी तोड़कर चोरों ने कमरे में घुस गये। कम्प्यूटर बैटरी,इन्वर्टर और प्रिंटर सहित हजारों का सामान लेकर रफ्फुचक्कर हो गये। सुबह जब ग्रामीण पहुचे तो ग्राम प्रधान को सूचना दिए। प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है।
सकलडीहा वाया चतुर्भुजपुर रेलवे स्टेशन मार्ग पर के किनारे पदुमनाथपुर मिनी सचिवालय बनाया गया है। मिनी सचिवालय के माध्यम से ग्रामीणों केा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के लिये कम्प्यूटर,इनवर्टर,बैटरी और प्रिंटर सहित हजारों का सामान लगाया गया था। सुबह प्रधान को ग्रामीणो ने सूचना दिया कि मिनी सचिवालय का ताला टूटा है। यहा आकर देखा तो कमरे में रखा कम्प्यूटर,बैटरी,इनवर्टर और प्रिंटर गायब है। दरवाजे का कुंडी टूटा हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस जांच में जुट गई है।
प्रधान ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व ही मिनी सचिवालय के पास स्थित मंदिर से दान पेटी से हजारों रुपये चोरी कर लिया था। ग्रामीणो ने जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग किया।
वही इस संबंध में कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि सूचना मिली है जल्द ही चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।
मंदिर के पास खड़ी ट्रैक्टर को चोरों ने उड़ाया
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के तेनुवट गांव से बीती रात चोरों ने ट्रैक्टर गायब कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस जांच में जुट गई है। ट्रैक्टर लेकर भागते समय चोर सीसी टीवी में कैद हो गए। ट्रैक्टर चोरी की घटना से खलबली मची हुई है।
तेनुअट गांव के अशोक पाण्डेय के पुत्र खेदन पाण्डेय 8 महीने पूर्व एजेंसी से सोनालिका ट्रैक्टर खरीद कर लाए थे। बीती रात ट्रैक्टर तेनुअट गांव के हनुमान मंदिर के पास खड़ा किए थे। रात करीब 12 बजे चोर ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए। रास्ते मे लगे सीसी टीवी में चोर ट्रैक्टर लेकर जाते दिख रहे है। सुबह जब भक्तभोगी ट्रैक्टर को मौके पर नही पाया तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीसी टीवी की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई है।