
चंदौली। सदर कोतवाली मे गुरुवार को मुकदमा न लिखने व आम जनमानस से बदसलूकी के मामले में इंस्पेक्टर ने नाबालिक के साथ छेडखानी का प्रार्थना पत्र लेकर आये पीड़ितों को जेल भेजने की धमकी दे दिए। इंस्पेक्टर के व्यवहार से नाराज प्रधान संघ ने सदर कोतवाली में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रधानों ने इंस्पेक्टर के निलंबन की मांग को लेकर थाना परिसर में धरना शुरू कर दिया।
सदर कोतवाली के एक गांव में बुधवार को नाबालिक बालिका के साथ गांव के ही एक लड़के ने छेड़खानी किया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में पहुंचकर बुधवार को शिकायत किया। लेकिन पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नही हुई।
पुलिस के कार्यप्रणाली से नाराज प्रधानों ने इंस्पेक्टर से जब इस सम्बन्ध में पूछताछ किया तो इंस्पेक्टर ने कोतवाली परिसर में सरेराह प्रधानों से बदसलूकी किया इससे नाराज प्रधानों ने धरना शुरू कर दिया। प्रधानों द्वारा धरना देने से नाराज होकर इंस्पेक्टर ने प्रधानों को जेल भेजने की धमकी दे दिया। इसके बाद ग्राम प्रधान इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे।
इस दौरान सदलपुरा प्रधान विवेक सिंह, बर्थरा प्रधान दिलीप सिंह टुनटुन, धरहरा प्रधान अमित सिंह, इब्राहिमपुर प्रधान अनिता, बथावर प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन मौर्य, रामआशीष, सन्तोष, रामसूरत राजभर, अर्जुन, जेपी, गुलाब मौर्या, मनीष, बिमलेश यादव आदि प्रधान उपस्थित रहे।